सकलडीहा SDM ने बकायेदार की जमीन कुर्क की: SDM बोले- एक महीने बाद नीलामी
सकलडीहा में प्रशासन ने राजस्व बकाए पर की कार्यवाही
बकायेदार चंद्रभान के जमीन की कुर्की
1,76,000 रुपए गुजारा भत्ता जमा करने का हुआ था आदेश
सकलडीहा तहसील प्रशासन ने राजस्व बकाए को लेकर एक कड़ी कार्यवाही की है। धानापुर क्षेत्र के नरौली गांव निवासी हरिद्वार सिंह के पुत्र चंद्रभान सिंह पर परिवार न्यायालय द्वारा 176,000 रुपए गुजारा भत्ता जमा करने का आदेश दिया गया था, लेकिन बकायेदार ने इसे जमा नहीं किया।
इस पर तहसील प्रशासन ने वसूली के लिए नोटिस जारी किया, लेकिन बकायेदार ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद वारंट जारी होने पर बकायेदार फरार हो गया, और प्रशासन को उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई करनी पड़ी।
कुर्की की गई जमीन
तहसील प्रशासन ने अमीन की रिपोर्ट के आधार पर बकायेदार की चार आराजी (जमीन) को उत्तर प्रदेश सरकार के पक्ष में कुर्क कर लिया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अगर एक महीने के भीतर बकायेदार द्वारा निर्धारित रकम जमा नहीं की जाती, तो कुर्क की गई जमीन को नीलाम कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*