लोकमंगल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने प्रदर्शन से मचायी धूम
चंदौली जिले के चहनियां स्थित लोकमंगल पब्लिक स्कूल पर शनिवार को एनुएल फंक्शन 2024 गूंज कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ । इस दौरान अतिथिद्वय उदय प्रताप सिंह,डॉ0 पीयूष यादव व जयश्याम त्रिपाठी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया । कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चो ने अयोध्या पर राम आयेंगे, प्रहसन, नाटक मंचन, कई गानों पर सामूहिक डांस किया । विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र मिश्रा व प्रिंसिपल अंकिता गुप्ता ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस दौरान मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे कड़े घड़े के समान होते है । उन्हें जिस रूप में ढालेंगे वो आगे चलकर वही बनते है । बच्चो को बचपन से ही अच्छी संस्कार देना चाहिए ताकि उनका भविष्य सँवरे । आज इस डिजिटल के दुनिया मे बच्चे मोबाइल के चक्कर मे अपना भविष्य खराब कर रहे है । इस बात का अभिभावक जरूर ध्यान दे । कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और ऐसे फंक्शन में प्रतिभाग करना चाहिए । इससे इनके अंदर आगे बढ़ने की क्षमता जागृत होती है । यहां बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सराहनीय है जिससे बच्चो को कुछ सीखने का मौका मिल रहा है ।
इस दौरान बिरजू प्रसाद अग्रहरी,अभिमन्यु मिश्रा,राजेन्द्र पाण्डेय,भानु प्रताप यादव,रामबिलास गुप्ता,आनन्द सिंह,मनोज सिंह,गरिमा सिंह,डॉ0 कविता यादव आदि लोग उपस्थित थे । अध्यक्षता सेवानिवृत कमिश्नर भोला नाथ मिश्रा ने किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*