चहनिया शिव मंदिर पर होगा भव्य शिवरात्रि कार्यक्रम, मीटिंग करके तैयारियों पर चर्चा

महाशिवरात्रि पर कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक
चहनियां शिव मंदिर पर आयोजन समिति की मीटिंग
झांकी निकालने पर भी चर्चा
चंदौली जिले में महाशिवरात्रि पर्व के बाबत एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह मीटिंग चहनियां स्थित रामेश्वर धाम (शिव मंदिर) पर शिव भक्तों और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आहूत की गई। बैठक में आयोजन से जुड़ी सभी प्रकार के क्रिया कलापों की विस्तार से चर्चा हुई और जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा हुयी।

आयोजन समिति के सदस्य योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ भव्य एवं आकर्षक झांकी निकाल कर बाजार कर भ्रमण करके रामेश्वर धाम पर समापन होगी। इसके लिए 25 फरवरी को अखंड हरिकीर्तन के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हरिकीर्तन के समापन के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
बैठक में सर्व उदय प्रताप सिंह, सरिद्वार यादव, बिरजू प्रसाद अग्रहरि ,गोपाल गुप्ता ,रामजी मोदनवाल, भानु प्रताप यादव ,राम विलास गुप्ता,जयशंकर जायसवाल ,आनंद सिंह ,मनोज गुप्ता , मामू गुप्ता , शिवलाल जायसवाल ,विजय गुप्ता ,अतुल रत्न मिश्र, प्रिंस मिश्र, विनोद अग्रहरि, सुरेश गुप्ता, अमन, रामदयाल, मुश्ताक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*