भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप मिली है अधजली लाश, तरह-तरह की आशंकाओं का बाजार गर्म

रेलवे ट्रैक के किनारे मिली एक युवक की अधजली लाश
लाश की जांच में जुटी सकलडीहा पुलिस
पोस्टमार्टम से सुलझेगी हत्या की गुत्थी
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शराब के ठेके के ठीक सामने रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियां में अधलजी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की कार्रवाई में जुट गई है।
आपको बता दें कि जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शराब की दुकान के ठीक सामने झाड़ियां में रेलवे ट्रैक के पास एक अधजली लाश बुधवार को मिलने से हड़कंप मच गया, आसपास के लोग जब शौच करने के लिए गए तो झाड़ी में जला हुआ लाश देखकर चिल्लाने लगे, इसके बाद तत्काल सकलडीहा थाना अध्यक्ष को घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद सकलडीहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जांच की कार्रवाई में जुट गई। जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई।शव के पास से कुछ ऐसा चीज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। हालांकि पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है।
जला हुआ शव मिलने से लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं, एक तो अंदेशा जताया जा रहा है की किसी ट्रेन से गिरने के बाद झाड़ी फूकने के दौरान पहले से पढ़ा शव जल गया होगा या फिर हत्या कर शव को फेंक कर झाड़ियां में आग लगाकर शिनाख्त मिटाने की कोशिश की गई होगी।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष सकलडीहा हरीनारायण पटेल ने बताया कि शव के कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है। यह शव पुराना देखने में लग रहा है, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच करने के लिए बुलाई गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*