जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुश्ती में जोश देख बोले मनोज कुमार सिंह डब्लू : ऐसे आयोजनों से पहलवानों का बढ़ता है मनोबल

चंदौली जिले के कमालपुर सैयदराजा विधानसभा के तुलसी आश्रम, नोनार गांव स्थित बाबा वीर चरखरी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें 37 जोङी पहलवानो की कुश्ती हुई।
 
बाबा वीर चरखरी दंगल का आयोजन
 37 जोङी पहलवानो की कुश्ती
 ऐसे आयोजनों से पहलवानों का बढ़ता है मनोबल 
 


चंदौली जिले के कमालपुर सैयदराजा विधानसभा के तुलसी आश्रम, नोनार गांव स्थित बाबा वीर चरखरी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें 37 जोङी पहलवानो की कुश्ती हुई। कुश्ती में चन्दन महराजपुर ने राहुल बलवानी को, अजीत खोंनपुर सोनू महराजपुर को, मनीष गया सेठ अजित कमालपुर को, शमसेर कर्मनाशा ने पिंटू कछवा को, अखिलेश बरगा को भोला महराजपुर ने, दिलीप हाजीपुर को पटखनी देकर इनाम जीता ।


वहीं डेढ़ दर्जन कुश्तियां बराबरी पर छुटीं। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा दो पहलवानों पर 28,000 हजार का इनाम रख कर राहुल पहलवान बेलवानी एवं सतपाल पहलवान दांण्डी को लड़ाया गया, लेकिन कुश्ती बराबरी पर छूटी।

कुश्ती के आयोजक प्रधान पति रामाशीष यादव ने बताया कि बाबा वीर चरखरी दंगल का आयोजन विगत कई वर्षों से होता चला आ रहा है, जिसमें आसपास के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्थानीय व्यापारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों का सम्मान भी किया जाता है । इस कुश्ती में सभी का भरपूर सहयोग भी रहता है। 


इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रधान प्रतिनिधियो सुभाष बिंद, संजय मौर्य, पन्ना लाल यादव, जिला पंचायत सदस्य साहब सिंह मौर्य, संतोष कुशवाहा, प्रधान पति प्रेम, आशीष यादव, अंबर मौर्य आदि का अखाड़े के ऊपर अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मान किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*