मौनी अमावस्या पर गंगा तट पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लोग लगा रहे हैं डुबकी

50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु लगाने वाले हैं आस्था की डुबकी
बिहार-बंगाल-झारखंड से उमड़ रही है भक्तों की भीड़
गंगा स्नान के लिए घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चंदौली जिले में मौनी अमावस्या (माघ मेला) को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। बुधवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए धीरे धीरे पहुंच रहे हैं। वहीं नदी में सुरक्षा के लिए नदी में रस्सा लगा दिया गया है। उधर, मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए क्षेत्र में दुकानें सज गई हैं। लोग स्नान के बाद दर्शन-पूजने के साथ दान करने में लगे हैं।

आपको बता दें कि 29 जनवरी को भोर से मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए बलुआ पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर भीड़ जुटेगी। रैन बसेरा, कॉलेजों, सरकारी विद्यालयों व रिश्तेदारों के यहां लोगों ने डेरा डाल दिया है। बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित कई जनपदों से काफी संख्या में लोग यहां पहुंच गये है। गंगा में कोई अनहोनी न हो इसके लिए एक दायरे में स्नान करने के लिए रस्सा लगाया गया है।
बताते चलें कि गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद, एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित ने प्राइवेट गोताखोर से रस्से की जांच भी कराई।
घाट पर जिला पंचायत की ओर से महिला चेंजिंग रूम, खोया पाया केंद्र, लाइटिंग, रैन बसेरा बनाया गया है। पंचायत विभाग द्वारा अस्थायी और स्थायी शौचालय, स्थायी चेंजिंग रूम बनवाए गए हैं साथ ही घाट की साफ सफाई की गई। घाट पर मेडिकल कैम्प लगाया गया है। चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। वन विभाग द्वारा हर पॉइंट पर अलाव जलाया जायेगा ।
उधर, मेला क्षेत्र में मिष्ठान, गुड़हिया, चाट, जलेबी, सौंदर्य प्रसाधन तथा फल आदि की सैकड़ो दुकानें सज गयी है। लोग मौन रहकर स्नान करेंगे। दान आदि लेने के लिए सैकड़ों भिक्षुओं की टोलियां भी घाट पर पहुंच गई हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*