एक सप्ताह से लापता लड़की को खोज रहे परिवार के लोग, धीना पुलिस की SP से शिकायत
मनबढ़ लोगों पर है आशंका
धीना पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई
एसपी से मिलकर परिजनों ने लगायी गुहार
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र में एक लड़की लगभग एक सप्ताह पहले से लापता है। परिवार के लोगों ने धीना थाने में इसको लेकर तहरीर दे चुके हैं और इलाके के दबंग लोगों पर आशंका भी जता रहे हैं, लेकिन धीना पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
परिवार के लोगों ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि धीना थाना क्षेत्र में एक मां ने अपनी बेटी के गायब होने की तहरीर दी थी, लेकिन मनबढ़ किस्म को लोग उसे असलहा लेकर अक्सर उसे जान से मारने के धमकी देते हैं। लड़की के बारे में पूछने पर असलहे की मुट्ठी से मार कर उसे घायल भी कर दिया था, जिसमें लड़की के चचेरे भाई का सिर फट गया था।
परिजनों ने कहा कि लापता लड़की नाबालिक है, जिसको बहला-फुसलाकर मनबढ़ किस्म के लोग भगा ले गए हैं। पीड़ित परिवार के लोग मदद के लिए जब भी धीना थाने पर जाते हैं, तो पुलिस उल्टे ही उनको ही डांटती फटकारती है। इसीलिए शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है और न्याय की गुहार लगाई है कि ताकि वह अपनी खोई हुई लड़की को पा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*