जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मिर्चा गाजीपुर ने बनारस स्पोर्टिंग क्लब को 3-0 से हराया

पहले हाफ के 34वें मिनट में शाकिब ने दूर से ही साथी खिलाड़ी के पास से तीसरा गोल कर अपने टीम को अजेय बढ़त दिल दिया। जो दूसरे हाफ से अंत तक बना रहा।
 

अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर फुटबॉल मैच

अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब कर रहा आयोजन

चंदौली जिले के धानापुर में स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मिर्च गाजीपुर की टीम ने बनारस स्पॉटिंग क्लब को तीन गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया।

बताया जा रहा है कि 45-45 मिनट के खेल में पहले हॉफ के 10वें मिनट में ही मिर्चा के नदीम ने कॉर्नर किक पर मिले पास से बाल को नेट में उलझा दिया और एक की बढ़त ले लिया। 24वें मिनट में एक बार फिर मिर्चा के शादाब ने एकल प्रयास से दूसरा गोल कर दिया। पहले हाफ के 34वें मिनट में शाकिब ने दूर से ही साथी खिलाड़ी के पास से तीसरा गोल कर अपने टीम को अजेय बढ़त दिल दिया। जो दूसरे हाफ से अंत तक बना रहा।

आज के दिन खेल का शुभारंभ समाजसेवी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विमल सिंह दादा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बाल किक मारकर शुरू कराया। उन्होंने कहा कि युवाओं में फुटबॉल के प्रति यह जुनून कबीले तारीफ है। खेल से भी युवा अब भविष्य बना रहे हैं।

इस दौरान मुख्य रूप से दुर्गेश सिंह, शेरू सिंह,  नियमुल हक खान, हाजी बिस्मिल्लाह, आजाद बाबू,  शमशाद खान, जुबेर खान, रामधनी यादव, हसनैन खान, इकबाल खान सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कमेंट्री आतिफ खान और निर्णायक रशीद खान रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*