जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आखिर कब बनेगी शहीद गुलाब यादव के स्मारक तक जाने वाली सड़क, अक्सर होते रहते हैं हादसे

चंदौली जिले के कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के चिलबिली गोपालपुर मार्ग बदहाल है। वर्षों पहले बनी सड़क गड्डे में तब्दील हो चुकी है।  यह सड़क शहीद गुलाब यादव के स्मारक तक जाती है।
 

 चिलबिली गोपालपुर मार्ग पर पलटी धान लदी ट्रॉली

ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर बचायी जान

विधायक सुशील सिंह से सड़क की दशा सुधारने की अपील

 

चंदौली जिले के कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के चिलबिली गोपालपुर मार्ग बदहाल है। वर्षों पहले बनी सड़क गड्डे में तब्दील हो चुकी है।  यह सड़क शहीद गुलाब यादव के स्मारक तक जाती है। अब लोगों ने विधायक सुशील सिंह से सड़क की दशा सुधारने की अपील की है।


आपको बता दें कि शहीद गुलाब यादव सुकमा छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने 11 जवानों डाइनामाइट से उड़ा दिया था। उस समय क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का इसी मार्ग से आना जाना हुआ था। परन्तु क़ई वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो सका।  जबकि गुलाब यादव के सम्मान में एक सड़क पर गेट बनाया गया है और अश्वासन भी मिला था कि सड़क जल्द ही बन जाएगी। परन्तु सड़क नहीं बनी, जिसका जीता जागता परिणाम के रूप में खस्ताहाल सड़क देखने को मिल रही है। 

Chilbili Gopalpur Poor Road Condition


 किसान का धान लदा ट्रैक्टर सड़क पर हिचकोले खाती हुई पलट गया। संयोग अच्छा रहा की चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली। ऐसी घटनाएं आए दिन उस सड़क पर होती रहती हैं। परन्तु इस पर ध्यान कौन देगा यह, पता नहीं। लोगों ने कहा कि आखिर हम अपनी पीड़ा किससे कहें। क्षेत्रीय नेताओं ने कई बार बनवाने की पहल की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने भी लगता है उनकी बात को तवज्जो नहीं दी। तभी तो हालत सड़क की जस की तस बनी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*