जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दवा लेकर वापस लौट रहे मां-बेटे को बस ने मारी टक्कर, दुर्घटना में दोनों की मौत

उपचार के दौरान पता चला कि माता रजवंती देवी की मौत हो चुकी है, जबकि आकाश को रेफर करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन उसी दौरान आकाश ने भी दम तोड़ दिया।
 

हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम

सकलडीहा की तरफ से आ रही बस ने मारी टक्कर

खगवल बसंतपुर के रहने वाले हैं मां-बेटे

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के रानेपुर गांव के पास तेजी से जा रही एक बस के धक्के से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गई। इस घटना में अपनी मां के साथ दवा लेकर वापस लौट रहे मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि खगवल बसंतपुर का रहने वाला 21 वर्षीय आकाश यादव अपनी 50 वर्षीय मां रजवंती देवी  को सैदपुर दवा दिलाने के लिए लेकर गया था। वह वहां दवा दिलाकर वापस लौट रहा था। तभी चहनिया बाजार के बाहर रानेपुर के पास पहुंचते ही एक्सीडेंट हो गयी। सकलडीहा की तरफ से आ रहा टैंकर और बस दोनों तेज रफ्तार में जा रहे थे। इसी दौरान बस से धक्का लगने के बाद बाइक सवार मां-बेटे दोनों गिर गए। जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना दी, जहां एंबुलेंस पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। उपचार के दौरान पता चला कि माता रजवंती देवी की मौत हो चुकी है, जबकि आकाश को रेफर करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन उसी दौरान आकाश ने भी दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर पहुंचे पिता श्याम सुंदर यादव ने बताया कि पत्नी रजवंती देवी की तबीयत खराब थी जिसको लेकर छोटा बेटा आकाश सैदपुर दवा लेने के लिए गया था। दवा लेकर वापस लौट रहा था तभी अस्पताल से सूचना मिली कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हम लोग भागे-भागे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो पता चला कि यहां दोनों की मौत हो चुकी है।

दो पुत्रों में बड़ा आशुतोष यादव तथा छोटा आकाश यादव था। आकाश यादव को चार माह का एक पुत्र है। वही, पत्नी निशा देवी, पिता श्याम सुंदर, भाई आशुतोष का रो-रो का बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची बलुआ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस घटना में शामिल बस का पता लगाने में जुट गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*