सांसद खेल स्पर्धा में ग्रामीण युवकों ने दिखाया दमखम, चहनियां के बलुआ खेल मैदान पर हुआ आयोजन
बलुआ खेल मैदान पर खिलाड़ियों का जमावड़ा
सांसद खेल स्पर्धा में कई नए खिलाड़ी उभरे
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला
प्रतियोगिता में 100 मी दौड़ बालक वर्ग में अमित प्रथम विकास द्वितीय, बालिका वर्ग में विदुषी प्रथम मरजीना द्वितीय, 200मी दौड़ बालक वर्ग में विकास प्रथम, गोविन्द द्वितीय, बालिका वर्ग में विदुषी प्रथम प्रियंका द्वितीय, 400मी दौड़ में शिवकुमार प्रथम, जीतेन्द्र द्वितीय, 800मी दौड़ बालक वर्ग में मोहित प्रथम शिवकुमार द्वितीय बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम पलक द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में चहनियां गाँव प्रथम पकड़ी गाँव द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वॉलीबॉल में हरधन गाँव प्रथम और ह्रदयपुर गाँव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कुश्ती 50 किलो भार में मुलायम प्रथम अजीत द्वितीय, 60 किलो भार में अभिषेक प्रथम विश्वजीत द्वितीय, 65 किलो में नीरज कुमार प्रथम राजकुमार द्वितीय, 70 किलो भार में सत्यपाल प्रथम, विकास राय द्वितीय रहे। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सहित भाजपा नेता जयश्याम त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री जीतेन्द्र पाण्डेय ने प्रमाण पत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। एसडीएम सह बीडीओ दिव्या ओझा ने आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से एडीओ स्टेटिक्स संतोष मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनीश सिंह, एडीओ सहकारिता अशोक सिंह, योगेंद्र मिश्रा, संकठा राजभर,अमृत चौरसिया, रवि गुप्ता सहित सभी ब्लॉक कर्मी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। संचालन टीए दीनानाथ यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*