जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एनडीआरएफ जवान की ड्यूटी पर जाते समय दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम

घायल होने की सूचना पर पुलिस भी उनको तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाहनिया पर ले गई। जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
 

39 वर्षीय रितेश सिंह एनडीआरफ में जवान के रूप में थे तैनात

ड्यूटी पर जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

इलाज के दौरान तोड़ा दम

चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव के निवासी रितेश सिंह पुत्र जय प्रकाश जो बनारस में इस समय एनडीआरएफ में तैनात है बीती रात ड्यूटी करने के लिए बाइक से वाराणसी जा रहे थे। इस दौरान बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय तिराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने से घायल हो गए, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

आपके बता दे कि चंदौली जनपद के हिंगुतरगढ़ गांव के निवासी जयप्रकाश सिंह के 39 वर्षीय पुत्र रितेश सिंह एनडीआरफ में जवान के रूप में तैनात थे। रितेश सिंह की पोस्टिंग इस समय वाराणसी में ही थी। अक्सर उनका घर से आना-जाना होता था। बीती रात को रितेश सिंह अपने ड्यूटी के लिए अपने घर हिंगुतरगढ़ से वाराणसी के लिए निकले थे। बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय तिराहे के पास बीती रात अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल होने की सूचना पर पुलिस भी उनको तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाहनिया पर ले गई। जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रितेश सिंह की मौत हो गई।

मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।सूचन के बाद रोते बिलखते उनकी पत्नी और पुत्र और पुत्री भी पहुंच गए।घटना की जानकारी होने के बाद जहां गांव के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए,वही एनडीआरएफ के सहयोगी जवान थी आकस्मिक मौत से आहत को करके पहुंचे गए। जहां नौकरी के लिए घर से हंसते हुए निकले थे। एनडीआरएफ के जवान बच्चों के लिए आने का वादा करके घर से गए वहीं दुर्घटना में मौत के बाद उन लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*