जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मोटर जलने के बाद बनाना भूल गए हैं डबल इंजन सरकार के अफसर, 35 दिनों से बंद है सप्लाई

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के चहनियां विकास खंड अंतर्गत टांडाकला गांव में जल निगम की पानी टंकी का मोटर पिछले 35 दिनों से जला पड़ा है।
 

एक माह से हो रहा है इंतजार

35 दिनों से नहीं हो रही पेयजल की आपूर्ति

आक्रोशित ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के चहनियां विकास खंड अंतर्गत टांडाकला गांव में जल निगम की पानी टंकी का मोटर पिछले 35 दिनों से जला पड़ा है। इससे पानी टंकी पर आधारित टांडाकला, टांडा खुर्द और सोनबरसा गांव के पांच सौ घरों में पेयजल आपूर्ति ठप है। पानी आपूर्ति न होने से ग्रामीण हैंडपंपों पर आश्रित है।

आपको बता दे कि टांडाकला गांव में जल निगम की पानी टंकी से टांडा कला, सोनबरसा, टांडा खुर्द, नाथूपुर आदि गांवों में पांच सौ से अधिक घरों में पानी की आपूर्ति होती है। 35 दिन पहले पानी टंकी का मोटर जल गया। इससे पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। घरों में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को कुओं और हैंडपंपों पर आश्रित होना पड़ रहा है। गंगा के तटवर्ती इलाका होने के कारण यहां के हैंडपंपों का पानी भी दूषित है। इसके बावजूद लोग इसे पी रहे हैं। 


इतना ही नहीं ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नही हुई। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। 

no drinking water supply last 35 days


इस दौरान क्षेत्र के मुनिवर प्रजापति, जगदीश प्रजापति, मालती देवी, चंद्रा देवी, लक्ष्मी चौरसिया, विनय जायसवाल, दरोगा कन्नौजिया, बालमुकुंद प्रजापति, अमित वर्मा, संजय गुप्ता, दुलडूल निषाद, जितेंद्र प्रजापति, रोहित पांडेय, मखनयु प्रजापति, जनार्दन विश्वकर्मा आदि ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*