राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एकदिवसीय पर्यावरण स्वच्छता व रैली का कार्यक्रम
सकलडीहा पीजी कॉलेज आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर हुए शामिल
एकदिवसीय पर्यावरण स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरुकता विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। सर्वप्रथम स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई है। पूरे परिसर को साफ और स्वच्छ बनाया। फिर उसके बाद जागरुकता रैली नागेपुर, ईटवां, सकलडीहा बाजार में निकाली गई।
इटवां ग्राम के मलिन बस्ती में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। फिर उसके बाद स्वच्छता विषय पर छात्रों को प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने संबोधन में कहा कि पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को एक पेड़ लगाना चाहिए, तभी मनुष्य का जीवन सुरक्षित होगा।
मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर जितेंद्र यादव ने कहा कि पॉलिथीन का इस्तेमाल पर्यावरण को दूषित बना रहा है। इसलिए पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ साफ रखना चाहिए तभी हम जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम लाल यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल तिवारी ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव, शुभम सिंह, स्वयंसेवक छात्र विनोद कुमार विश्वकर्मा, नियामत अली,आसिफ अंसारी,आकाश यादव,राधिका यादव, रितिका यादव, रिमझिम सिंह सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*