राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन, इंस्पेक्टर ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

जितना अधिक मेहनत, उतनी ऊंची सफ़लता
सफलता चाहिए तो पढ़ना ही होगा
बलुआ के इंस्पेक्टर डॉ आशीष ने बच्चों को दिए टिप्स
चंदौली जिले के बलुआ थाने पर रविवार को खडेहरा स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस के क्रम में ग्रामीण अंचल के किशोरियों के लिए कानून जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें घरेलू हिंसा अधिनियम,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति मिशन, बाल विवाह,बाल श्रम एवं महिलाओं के लिए थाने द्वारा संचालित हेल्प लाइन आदि पर जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. आशीष मिश्रा ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान ग्रामीण अंचल की किशोरियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। किशोरियों ने चित्र कला द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज़, बाल विवाह सम्बन्धित सामाजिक मुद्दा आधारित विषयो पर पेंटिंग भी बनाया था ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आशीष मिश्रा ने किशोरियों को समाज में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि हम लड़की है क्या कर सकते हैं । यह बेचारी वाला सोच से हमें दूर रहना होगा । कुछ बनना है तो पढ़ना ही होगा । कड़ी मेहनत ही सफलता दिलाती है । पद ,प्रतिष्ठा सरस्वती के कृपा के बैगैर प्राप्त नहीं हो सकती इसीलिए मां सरस्वती के प्रति अपनी गहन मेहनत व साधना करनी पड़ेगी।इसके लिए हम लोग पूर्ण मनोयोग के साथ अभी से लग जाये । जितनी अधिक मेहनत करेंगे अपनी अच्छी सफलता प्राप्त होगी । 3 से 5 घण्टा प्रतिदिन मेहनत करना पड़ेगा । पुलिस आपकी मदद के लिए हर वक्त तैयार है । उन्होंने संबंधित हेल्पलाइन नंबर वूमेन पावर लाइन1090, महिला हेल्पलाइन 1091, 181,112, 1930 साइबर क्राइम, लिंग असमानता को हमें दूर करना, कानून संबंधित जानकारी विस्तार पुर्वक प्रदान किया। तदुपरांत किशोरियों को एफआईआर की प्रक्रिया एवं आवश्यक संबंधित दस्तावेजों की जानकारी प्रदान किया गया।
इस मौके पर संस्था के कॉर्डिनेटर सुजीत कुमार, निदेशक ज्ञान प्रकाश, निरीक्षक रमेश यादव, एसआई जगदीश प्रसाद, एसआई बिनोद वर्मा, एसआई बीरेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल खुशबू रानी, शालिनी चौधरी, सीमा, साधना देवी, आकाश मौर्या, कालिंदी यादव, सरिता यादव, अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*