अब ऐसे पकड़े जाएंगे ट्रेन से शराब तस्करी करने वाले तस्कर, अचानक मारा जाएगा छापा
पुलिस अधीक्षक निर्देशन में चेकिंग अभियान
बार्डर वाले रेलवे स्टेशनों पर संयुक्त चेकिंग
अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान
चंदौली जिले की पुलिस रेलवे स्टेशन से होने वाली शराब तस्करी पर नजर बनाए रखे हुए है। पिछले महीने आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के बाद चंदौली पुलिस इस तरह का कारनामा करने वाले शराब तस्करों पर अपनी पैनी नजर रखते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर रही है। बीती रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सकलडीहा की पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज गई नेतृत्व में धीना रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया तथा वहां से गुजरने वाली ट्रेनों में शराब तस्करों के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में सीओ रघुराज के कुशल नेतृत्व में धीना थाना प्रभारी रमेश यादव ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी व अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद में थाना धीना रेलवे स्टेशनों पर सम्बन्धित थानों की पुलिस टीम, उत्तर प्रदेश राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) व रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के साथ संयुक्त रूप से अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध चंदौली पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। अब रेलगाड़ियों में अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी। इसीलिए अभियान के क्रम में थाना धीना क्षेत्र में आने वाले धीना रेलवे स्टेशन सयुंक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया।
आपको बता दें कि यह उत्तर प्रदेश का आखिरी स्टेशन है। इसके बाद रेलगाड़ी बिहार में रुकती है। इसीलिए बार्डर के रेलवे स्टेशनों से शराब तस्करी की संभावना के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*