विधायक जी बनवा दीजिए इस गांव में जाने वाली सड़क, कई सालों से परेशान हैं लोग

सैयदराजा- जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे है गांव
गांव को सड़क से जोड़ने वाले दो किलोमीटर लंबी सड़क है 3 साल से बदहाल
गिट्टियां उखड़ने के साथ जगह-जगह हो गए गड्ढे
हादसे का शिकार होते हैं राहगीर
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के औरइया गांव को सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले दो किलोमीटर लंबे मार्ग की सड़क तीन साल से बदहाल है। गिट्टियां उखड़ गई हैं और बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, आए दिन राहगीर हादसे का शिकार भी होते हैं। लोगों ने विधायक सुशील सिंह का ध्यान खींचा है और कहा है कि विधायक जी को इस पर ध्यान देना चाहिए।

आपको बता दें कि बरहनी ब्लॉक कार्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर औरइया गांव को सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए करीब दो किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया था जो तीन साल से काफी बदहाल पड़ा है। मार्ग पर बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हैं जो आवागमन में परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। इन गड्ढों में गिरकर अक्सर राहगीर चोटिल होते रहते हैं।इस बदहाल मार्ग पर वाहन से तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जरा भी असावधानी हुई तो वाहनों का पलटना तय है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन सड़क की तस्वीर नहीं बदल सकी है।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही सड़क बनवा दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*