संगीता शिशु वाटिका सकलडीहा की कक्षा 8 की छात्रा प्रगति राज ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाकर विद्यालय का नाम किया रोशन
चंदौली जिले के भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा कर संगीता शिशु वाटिका सकलडीहा की कक्षा 8 की छात्रा प्रगति राज ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके पूरे विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रांतीय छात्र अलंकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 18 फरवरी 2024 को लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों एवं बच्चों को सम्मानित किया गया । चंदौली जिले में लगभग 276 विद्यालय भाग लिए थे जिनमें कक्षा 5 से 12 तक के बच्चे परीक्षा दिए थे। जिले में 22000 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 8 की बच्ची प्रगति राज संगीता शिशु विद्या वाटिका सकलडीहा की है। प्रगति राज सकलडीहा के अंबेडकर नगर में अपने ननिहाल में रहकर शिक्षा दीक्षा प्राप्त करती है।
विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाध्यपिका ने बताया कि प्रगति राज बचपन से ही बहुत ही लग्नशील और परिश्रमी छात्रा रही है। विद्यालय में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में बहुत मन से भाग लेती है और अपना एक स्थान निश्चित करती है। कक्षा में भी पढ़ने में सबसे अव्वल है। पुरस्कार वितरण करने वाले अधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी एडिशनल उपनिदेशक माध्यमिक विद्यालय उत्तर प्रदेश के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रगति राज को शील्ड के साथ नगद राशि 15 सौ रुपए व आने जाने की पूरी व्यवस्था देकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । स्कूल प्रबंधक मुकेश कुमार जायसवाल और प्रधानाध्यापिका श्रीमती खुशबू जायसवाल ने पूरे विद्यालय परिवार की तरफ़ से प्रगति राज को बधाई दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*