'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगा रहे हैं ग्रामीण, सड़क को लेकर कर रहे प्रदर्शन
सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के टांडा कला मजरे के हैं निवासी
चुनावी सीजन के पहले परेशान लोगों ने लगाया नारा
रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देखिए क्या लाता है रंग
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के विकास खंड चहनियां के ग्राम पंचायत टांडाकला के मजरा टांडाकला मड़ई पर सैकड़ों परिवार के लोगों के आवागमन के लिए सड़क नहीं है। इसी समस्या से दुखी होकर लोगों ने सोमवार को नए साल के पहले दिन अपनी आवाज बुलंद की और राजनेताओं के प्रति अपना गुस्सा दिखाया।
बताते चलें कि करीब 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को तख्ती पर लिखे स्लोगन 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के स्लोगन के साथ विरोध प्रदर्शन किया। वही आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार करने का संकल्प लिया। इस दौरान वह स्थानीय विधायक चंदौली जिले के सांसद पर अपना गुस्सा दिखाया और कहा कि लोकतंत्र में हमें अपनी बात मंगवाने के लिए इस तरह का आंदोलन करना पड़ रहा है, आखिर गांव के लिए एक सड़क कब बनेगी और नेता लोग इस पर कब ध्यान देंगे।
इस दौरान प्रदर्शन के करने वालों में उर्मिला गिरी, नीलम, गीता, जूठन, फूलचंद, महंगू, छेदी, संजय, सावित्री, राधेश्याम, दीनानाथ, जगडू, रामलाल, सुभाष आदि सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*