जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय सैनिक शहादत में मरते नही, अमर हो जाते हैं, धनंजय सिंह ने पुलवामा शहीद को किया याद

रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में पुलवामा हमले में शहीद मां भारती के वीर सपूतों की कुर्बानी की याद में पुलवामा शहादत दिवस बुधवार की शाम को मनाया गया । 
 

चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में पुलवामा हमले में शहीद मां भारती के वीर सपूतों की कुर्बानी की याद में पुलवामा शहादत दिवस बुधवार की शाम को मनाया गया । 
              

 

 विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 2 मिनट मौन रहकर मार्मिक संवेदना प्रकट की गई तथा कैंडल मार्च निकालकर महाविद्यालय परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लोकनाथ सिंह की प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया । संगोष्ठी कर उक्त शहादत पर अपनी मार्मिक संवेदना प्रकट किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि शहीदों की शहादत भारत को हमेशा–हमेशा  याद रहेगा । सैनिकों की हर शहादत नमनीय होती है किंतु पुलवामा में भारतीय सैनिकों की शहादत की गूंज काफी लंबे समय तक हर भारतीयों को याद रहेगी।
     

इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ. विनय सिंह,भृगुनाथ पाठक,अमृत प्रकाश सिंह अन्नू,सुधींद्र पांडेय, अभय यादव पीके,मुलायम यादव,विवेक सिंह,दीपक सिंह,सुशांत सिंह सहित सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*