जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ओनावल गांव के रघुवीर राम की करंट से दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

ट्रैक्टर द्वारा जब मिट्टी गिराया जा रहा था तो हाइड्रोलिक से ट्राली उठाने के दौरान ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से रघुवीर राम के घर में लगा हुआ केबल का तार टूटकर गिर गया।
 

मिट्टी गिराने के दौरान हुआ है हादसा

करंट की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओनावल गांव में रविवार को ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवाने के बाद समतल करने के दौरान टूटे हुए बिजली के तार  की जद में आने से परिवार के  65 वर्षीय मुखिया रघुवीर राम की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मामले में बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओनावल गांव में रविवार को रघुवीर राम ने ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवाई थी और मिट्टी समतल कराने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान टूटे हुए केबिल की जद में आने से करंट रघुवीर राम को तगड़ा झटका लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

raghuvir ram died

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर द्वारा जब मिट्टी गिराया जा रहा था तो हाइड्रोलिक से ट्राली उठाने के दौरान ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से रघुवीर राम के घर में लगा हुआ केबल का तार टूटकर गिर गया। टूटे हुए तार का ध्यान नहीं देकर रघुवीर राम मिट्टी समतल करने में जुटे हुए थे। इस दौरान टूटे हुए केबल के करंट के जद में आने से अचेत हो गए। तत्काल परिजनों ने जब उन्हें देखा तो तार से अलग कर के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

परिवार के मुखिया की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस  पहुचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*