दस हजार का इनामिया गौ तस्कर गिरफ्तार, बलुआ पुलिस ने की कार्रवाई

सटीक मुखबिरी से पकड़ा गया राहुल कुमार
पशु तस्करी के मामले में हुआ गिरफ्तार
24 अगस्त से चल रहा था फरार
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से मुखबिर की सूचना पर रविवार को दस हजार का इनामिया राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । 24 अगस्त 2024 को क्रूरता पूर्वक गोवंश बिहार ले जाते समय इसका एक साथी पकड़ा गया था और तभी से ये फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम रखा था।

आपको बता दें कि बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि बलुआ पुल से दस हजार का इनामिया बदमाश जा रहा है । ततपरता दिखाते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि 24 अगस्त 2024 को विशाल यादव ग्राम मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर वाराणसी के साथ वांछित इनामिया राहुल कुमार ,ग्राम मोहरवां,थाना राजापुर ,जनपद चित्रकूट निवासी एक पिकअप पर क्रूरता पूर्वक 11 गोवंश बिहार ले जा रहे थे । जिसमें एक अभियुक्त को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था । राहुल फरार चल रहा था जिसके ऊपर दस हजार का इनाम घोषित था। ये पिकअप वाहन का स्वामी भी है । इसका एक साथी प्रिंस उर्फ बगड़ू टड़िया (कैथापर ) थाना अलीनगर अभी भी फरार चल रहा है । इसके ऊपर भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है ।
इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, मारूफपुर चौकी इंचार्ज तरुण पाण्डेय, हेड कांस्टेबल नन्द गोपाल उपाध्याय, पद्म देव पाण्डेय सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*