जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पौरा गांव में तालाब में डूबने से रमाकांत की मौत, बकरी चरा रही महिलाओं ने देखी लाश

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पौरा गांव में रहने वाले मुसाफिर राम के तीन पुत्र और दो बेटियां हैं। शशिकांत, रमाकांत और बादल इसके अलावा उसकी दो बेटियां हैं। पिता मुसाफिर राम मजदूरी करके सभी बच्चों की देखभाल करता था।
 

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौरा गांव की घटना

युवक की तालाब में डूबने से मौत

कीचड़ व कोहरे के कारण हुआ हादसा

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौरा गांव में बुधवार की देर शाम एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह युवक बुधवार की देर शाम तालाब के किनारे गया था, जहां कीचड़ में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। जब तक उसको स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पौरा गांव में रहने वाले मुसाफिर राम के तीन पुत्र और दो बेटियां हैं। शशिकांत, रमाकांत और बादल इसके अलावा उसकी दो बेटियां हैं। पिता मुसाफिर राम मजदूरी करके सभी बच्चों की देखभाल करता था। मुसाफिर राम के बच्चों में रमाकांत शाम 5  बजे किसी काम से बाहर निकाला था और वह तालाब के किनारे पहुंच गया जहां पर कीचड़ व गीली मिट्टी होने से उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया।

 आसपास के इलाके में बकरी चरा रही महिलाओं ने जब तालाब में किसी का डूबा हुआ पैर देखा तो शोर मचाना शुरू किया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर शव को बाहर निकाला और आनन-फानन में लोकल अस्पताल में ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।

 घटना के बाद जैसे ही परिजनों को सूचना मिली पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*