ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुयी लूट का खुलासा, 2 लुटेरे व 2 नाबालिग अरेस्ट
लूट करने में शातिर हैं ये 4 लुटेरे
2 बच्चों को रखते हैं अपने साथ
जानिए कैसे की लूट और कहां पकड़े गए शातिर
चंदौली जिले की सकलडीहा पुलिस व स्वॉट व सर्विलांस टीम द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही साथ घटना में शामिल 2 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पकड़े हए अभियुक्तों के कब्जे से 1 लाख 91 हजार रूपये और 1 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 157/2024 धारा 309(4) बीएनएस से अभियुक्तगणों को पकड़ने में सफलता मिली है। इस दौरान नोनार गांव के रहने वाले सुहेल खान पुत्र स्व. साहब अली और अमित यादव पुत्र राम अवध यादव को पकड़ा है। साथ में 2 नाबालिग भी पुलिस के हत्थे चढे हैं।
ऐसे हुयी गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने 2 बाल अपचारियों को आज दिनांक 25 सितंबर 2024 समय सुबह 4.40 बजे सुबह प्राथमिक विद्यालय व मन्दिर ग्राम फुल्ली के बीच से अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। बाल अपचारीगण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही प्रचलित है। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार धारा 310(2),317(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
आपको याद होगा कि 21 सितंबर को सुनील कुमार पुत्र रामजतन प्रजापति जब अपने मित्र सेवालाल के साथ यूनियन बैंक पौनी से चार लाख रूपए निकालकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र तुलसी आश्रम लोनार लेकर जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे तीन व्यक्तियों ने नागनपुर नहर के पास सुनील कुमार का पैसों वाला बैग छीनकर भाग गए थे। इसमें 2 व्यक्ति बाइक से और 1 व्यक्ति पैदल भागा था।
ऐसे बनायी थी लूट की योजना
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 21 सितंबर को वादी पैसा निकालने के लिए यूनियन बैंक शाखा पौनी गये थे, जिनका रुपये छिनैती करने के नियत से अभियुक्त दीपक यादव व दोनों बाल अपचारी असलहे के साथ हीरो HF Deluxe मोटरसाइकिल पर सवार होकर तुलसी आश्रम नोनार स्थित अस्पताल के बगल में योजना बनाकर इंतजार करने लगे। समय लगभग 15.45 बजे के आस-पास वादी के बैंक से पैसा लेकर चलने पर अभियुक्त सुहेल खान ने सूचना दी। इसके पश्चात बैंक से ही अपने पल्सर मोटरसाइकिल से वादी के पीछे लगा रहा। नागनपुर नहर पटरी के पास स्थित पेड़ के बगल में वादी की मोटर साइकिल रोकते हुए असलहा दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
60-60 हजार बांटकर हुए थे फरार
इसको लेकर पूर्व से ही अभियुक्त अमित यादव घटना स्थल से कुछ दूर स्थित नहर पुलिया के पास खड़ा होकर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखा था। छिनैती की घटना हो जाने के बाद अभियुक्तगणों व दोनों बाल अपचारियों ने बनारस जाकर कैण्ट रेलवे स्टशेन के बगल में 60-60 हजार रुपये आपस में बांट लिये।
बरामदगी एंव गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा, नई बाजार चौकी प्रभारी विजय राज व उपनिरीक्षक राणा प्रताप यादव के साथ हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, अरविन्द भारद्वाज, आनन्द सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह, रामानन्द यादव, प्रेम प्रकाश यादव, राजेश यादव, अजीत कुमार सिंह, ज कुमार यादव, प्रश्विन कुमार दूबे, धर्मेन्द्र कुमार यादव, सौरभ पटेल, नीतीश कुमार, अनिल प्रजापति शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*