15 से 22 जून तक चलेगा स्वच्छता अभियान, बनाई गई 226 सफाई कर्मचारियों की टीम, 104 गांव में होगा सफाई का काम
चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में अब गंदगी नही दिखेगी। इसके लिए पंचायत कार्यालय ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे के निर्देश पर 15 से 22 जून तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ब्लाक के 104 ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की टीम बनाकर बृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा।
आपको बता दें कि आगामी दिनों में होने वाले बरसात मे जल जमाव न हो इसके लिए डीएम गंभीर है। डीएम के निर्देश पर हर गांवों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए ब्लाक पर तैनात 226 सफाई कर्मियों की टीम बनाकर ब्लाक के 104 ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई कराई जाएगी। इस दौरान गांव की गली, नाली, सड़क, पंचायत भवन सहित अन्य सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई कराई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय ने बताया कि सफाई कर्मियों की टीम गठित कर दी गई है। गांव की सफाई के बाद 4 बजे तक फोटो देना है। जिसको जिला मुख्यालय पर भेजा जाएगा। जहां से फोटो शासन को भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि शासन के मंशा अनुरूप हर गांवों को अभियान चलाकर स्वच्छ बनाया जायेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*