आज हो रहा है सकलडीहा बार एसोसिएशन का चुनाव, अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों में टक्कर
चंदौली जिले के सकलडीहा बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव आज सुबह दस बजे से है चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
चंदौली जिले के सकलडीहा बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव आज सुबह दस बजे से है चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
आपको बता दें कि बुधवार को चुनाव को लेकर तहसील सभागार में चुनाव अधिकारी की ओर से कुर्सी मेज और मतपेटिका की व्यवस्था करा ली गई है। चुनाव में अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के बीच आमने सामने की टक्कर है। बाकी पदों के लिए एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। ऐसे में सभी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
मुख्य चुनाव अधिकारी बुद्धिराम और सहायक चुनाव अधिकारी राजकुमार सिंह, जर्नादन मिश्र, सुरेश सिंह यादव व दीनानाथ वर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को सुबह मतदान की प्रक्रिया अपनाया जायेगा। इसको लेकर बुधवार को सुबह से ही चुनाव अधिकारी मतदाता सूची के साथ टेबुल मेज और मतपेटिका की व्यवस्था में डटे रहे।
अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार अंगद सिंह कुशवाहा और कुबेरनाथ सिंह के बीच चुनाव होना है। इसके अलावा महामंत्री पद पर उमाशंकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी और इसके अलावा कार्यकारिणी में प्रभुनारायण सिंह आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*