स्थानान्तरण के बाद सकलडीहा कोतवाल को कस्बावासियों ने दी भावभीनी विदाई
तबादले पर बोले कोतवाल- आना जाना नौकरी का हिस्सा
सकलडीहा इलाके से मिला बहुत स्नेह
खुशी-खुशी यहां से जाने का मिला है सौभाग्य
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था मजबूत करने को लेकर फेरबदल करते हुए तैनाती दी है। इसी क्रम में सकलडीहा कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य का थाना नौगढ़ पर स्थानांतरण हो गया। वहीं स्थानांतरण पर कस्बा सहित आसपास के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य के कार्यकाल की सराहना की।
प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य ने कहा कि स्थानांतरण सर्विस का एक अंग है। अपने पद पर रहकर लोगों की सेवा करना एवं अपने कार्य के प्रति ईमानदारी पूर्वक कार्य करना चाहिए। एक स्थान पर रहने पर वहां के लोगों से और विभाग से जुड़े सभी लोगों से गहरा रिश्ता बन जाता है। जाते समय थोड़ा दुख तो होता है, लेकिन नौकरी है। तो एक जगह रहकर हो नहीं पाएगी। इसलिए इस दुख को छुपा कर खुशी-खुशी यहां से जा रहा हूं।
वहीं विभागीय कर्मचारियों ने अधिकारी द्वारा दिए गए अनुभव एवं बारीकियां के बारे में प्राप्त जानकारी की तारीफ की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*