सकलडीहा पुलिस ने पकड़े 2 वारंटी, 2010 के पुराने मामले में हुयी गिरफ्तारी
वांछितों व वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान
हरिहरपुर गांव से दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने वांछितों व वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हरिहरपुर गांव से दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनको थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 798/2010 और अपराध संख्या 56/2010 में पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में दिनांक 4 दिसंबर को सकलडीहा थाना पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्तों व वारण्टियों को उनके घर से गिरफ्तार गया। इनको गिरफ्तार करने के बाद इनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.ओम प्रकाश राम पुत्र दुक्खू राम निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
2.1 नफर अभियुक्ता पत्नी ओम प्रकाश निवासिनी ग्राम हरिहरपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
इनको पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक गोपाल तिवारी के साथ हेड कांस्टेबल संजीत सिंह व रीमा यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*