जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पुलिस ने 3 पशु तस्करों को दबोचा, तीनों तस्कर चंदौली के रहने वाले

सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक मैजिक माल वाहन में वध हेतु ले जाये जा रहे 4 गोवंशों व एक नाजायज चापड़ बरामद करते हुए 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
 

सकलडीहा इलाके में हुए गिरफ्तार

सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने 4 जानवरों के साथ पकड़ा

एक मैजिक माल वाहन भी बरामद

 

चंदौली जिले की पुलिस द्वारा पशुतस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता मिली जब सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक मैजिक माल वाहन में वध हेतु ले जाये जा रहे 4 गोवंशों व एक नाजायज चापड़ बरामद करते हुए 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सकलडीहा पुलिस टीम को दुर्गापुर एफसीआई गोदाम मेन रोड के पास इनको गिरफ्तार करने में सफलता मिली। मैजिक माल वाहन में प्रतिबन्धित गोवंशों को क्रूरता पूर्वक वध हेतु पश्चिम बंगाल परिवहन किये जा रहे  गोवंशों को बरामद किया।  

दिनांक 4 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में गौतस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि एक मैजिक माल वाहन UP 65 LT 0771 में गौतस्कर क्रूरतापूर्वक गोवंशों को लादकर जनपद वाराणसी से सकलडीहा के रास्ते वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। इस सूचना पर दुर्गापुर एफसीआई गोदाम मेन रोड पर समय करीब 14.40 बजे घेराबन्दी कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी की गयी। 

 गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-06/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1.पंकज यादव पुत्र रामबिलास ग्राम प्रतापपुर मझवार थाना चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र 33 वर्ष 2.रामबली पुत्र स्व. राधेश्याम ग्राम मुस्तफापुर थाना चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र 27 वर्ष  3. हैदर पुत्र तुफानी ग्राम मुस्तफापुर थाना चन्दौली जिला चन्दौली उम्र 24 वर्ष पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इनकी गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में कोतवाल राजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल रणविजय व गौरव पटेल शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*