जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सन्त निरंकारी मिशन की पहल, गंगा घाट की सफाई पर जोर

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "स्वच्छ जल स्वच्छ मन"द्वितीय चरण के कार्यक्रम में सन्त निरकारी मिशन के चहनियां व धानापुर ब्रांच के करीब 150 सेवादारों द्वारा साफ सफाई किया गया ।
 

   सन्त निरंकारी ने करायी बलुआ घाट की गई साफ-सफाई

सेवादारों ने बलुआ बाजार होते हुए कई जगहों की की सफाई

स्वच्छता पर जोर दे रहे हैं सेवादार 

चंदौली जिले के बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "स्वच्छ जल स्वच्छ मन"द्वितीय चरण के कार्यक्रम में सन्त निरकारी मिशन के चहनियां व धानापुर ब्रांच के करीब 150 सेवादारों द्वारा साफ सफाई किया गया । जिसमें मिशन के लोगो के अलावा छात्र छात्रायें भी उपस्थित थी ।

sant nirankari mission safai abhiyanin
 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बलुआ घाट पर सर्वप्रथम प्रार्थना किया गया । फिर सेवादारों ने बलुआ बाजार होते हुए पूरे पश्चिम वाहिनीं घाट की साफ सफाई किया । इस दौरान मुखी नीलम राम ने बताया कि यह कार्यक्रम अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है । मिशन का उद्देश्य मानव से मानव प्रेम करे । जो आज दिख नही रहा है । हर मनुष्य के प्रति मानवता दिखाना,लोगो से प्रेम से बात करना हम सबका उद्देश्य है । ये तभी खत्म होगा जब हम अपने अंदर परिवर्तन लाये । आज इंसान के अंदर इंसानियत खत्म हो गयी है । सबसे पहले लोगो को नशे से दूर रहना होगा । क्योंकि नशा भी मानवता,सम्बंध खत्म करने में अहम भूमिका निभाता है । अपने घरों के आसपास साफ सुथरा रखे ।
           sant nirankari mission safai abhiyanin   

 इस दौरान सुनील, मुकेश, हरिश्चंद्र, गुलाब, अनिल आदि लोग उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*