स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली, अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील
गांव का भ्रमण कर बच्चों ने लगाये नारे
लोगों को किया शिक्षा के प्रति जागरूक
चंदौली जिले के चहानियां क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय नैढ़ी के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। साथ ही बच्चों ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका आसमा बेगम के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों ने गांव का भ्रमण किया।
आपको बता दें कि इस दौरान अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। पढ़ी लिखी नारी, घर घर की उजियारी, अनपढ़ होना है अभिशाप, आधी रोटी खाएंगे,स्कूल ज़रूर जाएंगे आदि नारों के साथ रैली निकाली।
बताया जा रहा है कि यह रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर गांव के गलियों का भ्रमण करते हुए विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुयी। वहीं बीच-बीच में शिक्षक अभिभावकों से अपील कर रहे थे कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे की व्यवस्था है।
इस संबंध में प्रधानाध्यापिका ने बताया कि 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। सरकार ने विद्यालय में नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला परिषदीय विद्यालयों में कराए जाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। शासन के निर्देश पर 'सब पढ़ें-सब बढ़ें' को साकार करने के लिए स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस दौरान वैशाली सिंह, नाहिद सुल्ताना ,सुनील उपाध्याय, कंचन यादव , रंजना कुशवाहा , इंदु देवी आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*