जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हरिद्वार राय इण्टर कॉलेज में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंध निदेशक डॉ  हरेन्द्र कुमार राय ने  कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान से सम्बंधित यह प्रदर्शनी बहुत ही सराहनीय है।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के हरिद्वार राय इण्टर कॉलेज बभनियांव में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा कुल 90 मॉडल प्रस्तुत किये गए।

आपको बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने जीवन मे सफल होने के लिए बच्चों को उनके बेहतरीन मॉडल के लिए उनकी सराहना करते हुए सदैव खुद को अपडेट होने के लिए प्रेरित किया।

बताते चलें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंध निदेशक डॉ  हरेन्द्र कुमार राय ने  कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान से सम्बंधित यह प्रदर्शनी बहुत ही सराहनीय है, इस माध्यम से बच्चों में  विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी। उन्होंने बच्चों के साथ उनके सभी विषयाध्यापकों की भी सराहना की। कार्यक्रम में  कुल 90 मॉडल प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर डॉ संतोष यादव,चंद्रशेखर,सुभाष मौर्य,संतोष कुमार,आनंद राय,हरे राम राय,वेद राय,मंजीत आदि उपस्थित थे।प्रधानाचार्य डॉ राम प्रताप राय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन सुनील सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*