पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू
चंदौली जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विद्यालय परिसर, बैराठ में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य संजय कुमार मिश्र और उपप्राचार्य श्री शुभेंदु भट्टाचार्य के ध्वज फहराने के साथ शुरू हुआ।
प्राचार्य ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी छात्रों को शुभकामना एवम स्काउट के प्रशिक्षण का जीवन में महत्व के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के संचालक चिन्मय मिश्र एवम प्रभारी विनोद कुमार ने कार्यक्रम की योजना एवम् रूपरेखा अपने संबोधन एवम धन्यवाद ज्ञापन भाषण में विस्तार से समझाया गया।
इस शिवर में स्काउट प्रशिक्षण चंद्रकांत प्रजापति, आनंद मौर्य गाइड प्रशिक्षक, श्रीमती अक्षता प्रजापति और अंगिका मौर्या के नेतृत्व में दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*