स्काउट गाइड में विजयी टोली को मिली शील्ड, कार्यक्रम में स्काउट गाइड की उपयोगिता पर चर्चा
मां खण्डवारी महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम
जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउट गाइड
समापन पर अतिथियों को किया गया सम्मानित
स्काउट गाइड में विजयी टोली को दी गयी शील्ड
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह व विशिष्ठ अतिथि हिंदु युवा वाराणसी मण्डल प्रभारी व सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण अम्बरीश सिंह भोला तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जे.पी. रावत ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इसके बाद स्काउट गाइड द्वारा अतिथियों का ताली बजाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वन्दना, गीत संगीत, नाटक मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभम मोदनवाल द्वारा शिव तांडव का आयोजन देख तालियों की गड़गड़ाहट व हर हर महादेव से सभागार गुंजायमान हो गया।
मौके पर प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह कैलाशी ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मां खण्डवारी पीजी कालेज जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में एक स्थान स्थापित किया है। गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया है। जीवन में संघर्ष बहुत है, किन्तु स्काउट गाइड प्रशिक्षण जीना सीखा देती है। देश को अनेकता में एकता दिखाने का कार्य करते है स्काउड गाइड। जो प्रस्तुतियां प्रस्तुत किए हैं, सभी काबिले तारीफ हैं।
विशिष्ठ अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि वीरता में एकता,अनेकता में एकता सब स्काउट गाइड में है। प्रशिक्षण में बीपी 6 करें तो किसी व्यायाम से कम नहीं है। जिस देश में पैदा हुए उसका एक ऋण भी चुका दिया तो स्काउट गाइड प्रशिक्षण पूर्ण है।
जेपी रावत ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक बेहतर कार्य करते हैं ।
इस दौरान निदेशक अवनीश सिंह, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत तिवारी, डॉ अशोक सिंह, प्राचार्य डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार, सैयद अली अंसारी, अवनीश गुप्ता, अमरजीत यादव, लवकुश पाण्डेय, उमेश यादव, सुनीता गुप्ता, सीमा सिंह, शालिनी शर्मा, नितेश मिश्रा, आनन्द पाण्डेय, शुभम मोदनवाल , रवि, अभिषेक, धवन, आशीष, नवनीत, सौन्या, वंदना, कल्पना, आयुशी, स्तुति, आदि लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*