जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदाता सूची अपडेशन में नंबर 1 पर है सकलडीहा तहसील, SDM कर रहे मॉनिटरिंग

सकलडीहा तहसील के उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ की बैठक लेते हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया।
 

निर्वाचन कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए एसडीएम में दिया निर्देश

चारों विधान सभा में है अव्वल

 

चंदौली जनपद की सकलडीहा तहसील के उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ की बैठक लेते हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। जिले में इस मामले में सकलडीहा तहसील में सबसे बेहतर काम किया जा रहा है।

 इस संबंध में बीएलओ को उन्होंने मृतक मतदाताओं के नाम काटने तथा गलत तरीके से दर्ज मतदाताओं  के नाम में संशोधन करने एवं नए मतदाताओं के नाम को जोड़ने के लिए शत प्रतिशत कार्य करने की बात समझायी। 

 उप जिलाधिकारी सकलडीहा द्वारा लगातार मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे जनपद के चारों विधानसभा में सकलडीहा विधानसभा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर है।

 BLO Meeting

 इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता पुनरीक्षण के कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और त्रुटियों को शत प्रतिशत दूर किया जाएगा। इसके लगातार मीटिंग करके बीएलओ व सुपरवाइजर को जानकारी दी जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*