SDM साहब खूब तेजी से निपटा रहे मामले, राजस्व के 184 मामलों का हुआ निस्तारण
उपजिलाधिकारी सकलडीहा की पहल
ताबड़तोड़ तरीके से निपटा रहे हैं मामले
राजस्व मामलों को निपटाने में ले रहे दिलचस्पी
चंदौली जिले में शासन ने राजस्व मामलों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि भूमि संबंधी विवाद से लंबे समय से परेशान पीड़ितों को सहूलियत मिल सके। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ताओं के सहयोग से राजस्व मामलों का तेजी से निस्तारण कराया जा रहा है, ताकि वादकारियों को त्वरित न्याय मिल सके।
इस क्रम में सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा के न्यायालय में नवंबर माह में कुल 408 मुकदमों में 184 मामलों का निस्तारण होने से पीड़ितों को काफी राहत मिली है। न्यायालय की तत्परता से पीड़ितों में न्याय की उम्मीद जगी है।
बताते चले कि एसडीएम न्यायालय से लेकर तहसीलदार न्यायालय में मुकदमों के निस्तारण को लेकर लंबे समय से लोग चक्कर लगा रहे हैं। इसके कारण राजस्व संबंधी समस्या बराबर बनी हुई है। शासन ने लंबित मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
इस क्रम में सकलडीहा एसडीएम न्यायालय में धारा 24 के तहत 58, धारा 116 के तहत 104 सहित अन्य धाराओं को लेकर कुल 408 में 184 का निस्तारण कराया गया है। शेष 224 मुकदमों को दिसंबर माह में तेजी से निस्तारण के लिए रीडर आनंद श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ताओं के सहयोग से राजस्व मामलों का तेजी से निस्तारण कराया जा रहा, ताकि वादकारियों को बेवजह परेशान न होना पड़े। इसका असर और भी तेजी से दिखेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*