स्केटिंग में श्रेया ने मारी बाजी, नेशनल गेम में होने जा रही शामिल
नेशनल खेलने के बाद दोबारा पंजाब में खेलेगी श्रेया
स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में करेगी शिरकत
परिजन बढ़ा रहे हैं श्रेया का जोश
खण्डवारी ( चहनियां ) गांव की रहने वाली श्रेया खण्डवारी देवी इंटर कालेज में कक्षा 8 की छात्रा है । इनके पिता श्याम जी प्रसाद पेशे से सकलडीहा अधिवक्ता व माता सुमित्रा देवी गृहणी हैं। छोटी सी उम्र में ही श्रेया ने पिछले वर्ष पंजाब टीम की तरफ से दिल्ली टीम को 1-4 से हराकर अपना परचम लहराया था, जिसे लेकर इसका सेलेक्शन स्थायी तौर पर पंजाब टीम में हो गया।
इस समय बाबतपुर के कोइराजपुर में विगत एक वर्ष से रहकर प्रैक्टिस कर रही है। दूसरी बार जिला स्तरीय खेल आगरा में 1 जनवरी 24 में हुआ था, जो यहां भी खेल में अव्वल आने पर इसका सेलेक्शन स्टेट में हो गया है। जिसकी तारीख व खेलने का स्थान का जल्द ही जारी होगी।
मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चैयरमैन डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने साधुवाद देते हुए जल्द ही इसे सम्मानित करने की घोषणा किया है। इस दौरान श्रेया ने बताया कि कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो बाधायें मायने नही रखती है । ओलंपिक में प्रतिभाग कर देश का नाम रौशन करना चाहती हूं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*