जटाधारी महाविद्यालय में स्मार्टफोन का हुआ वितरण, स्मार्टफोन पाकर खुश हुयीं 268 छात्र-छात्राएं
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का मिला लाभ
जटाधारी महाबिद्यालय में बांटे गए स्मार्टफोन
शायरा बानो ने की सरकार की तारीफ
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के मारुफपुर स्थित जटाधारी महाविद्यालय में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बारे में छात्र-छात्राओं की जानकारी देते हुए सरकार के काम की सराहना की गयी।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो ने मां सरस्वती एवं संस्थापक स्व. जय प्रकाश सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ शिव प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सत्र 2023-24 हेतु स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त 268 डिवाइस को बीए पंचम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में वितरित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओ को बताते हुए मोबाइल प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को इस डिवाइस का उपयोग करके तकनीकी शिक्षा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।
इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ. अनिल सिंह, राजेश शर्मा, फारुख अहमद फौजी, चन्द्रकला देवी, महेश, संतोष सिंह, नितेश, राम करन, रामदेव, सद्दाम, अरुण, धीरज आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ सरिता मौर्य, संचालन सत्यनारायण यादव ने किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*