जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इंडिया एसएमई फोरम के फायदे, व्यापारियों को दी गई जानकारी

व्यापारी व ग्रामीणों को छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए भारत का सबसे बड़ा गैर-लाभकारी, गैर-राजनीतिक, गैर-सरकारी और गैर-व्यापारिक संगठन है, जिसमें 98,200 से अधिक एमएसएमई सशुल्क सदस्य हैं ।
 

 भारत का सबसे बड़ा गैर-लाभकारी संगठन

ग्राम सभा खंडवारी में व्यापारियों को प्रधानपति ने दी जानकारी

एसएमई फोरम के बारे में जागरूक करने की कोशिश

चंदौली जिले के खण्डवारी स्थित पंचायत भवन पर इंडिया एसएमई फोरम छोटे और मध्यम इनोवेटिव स्कीम को प्रधान पति सतीश गुप्ता के निर्देश से पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता के देख-रेख में व्यापारी व ग्रामीणों प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र सिंह रावत व दोराज कुमार मंडल ने बिजनेस के विषय में लोगों को जानकारी दी गयी ।

व्यापारी व ग्रामीणों को छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए भारत का सबसे बड़ा गैर-लाभकारी, गैर-राजनीतिक, गैर-सरकारी और गैर-व्यापारिक संगठन है, जिसमें 98,200 से अधिक एमएसएमई सशुल्क सदस्य हैं । जिनमें 9400 से अधिक महिला उद्यमी और 12,36,000 से अधिक एमएसएमई ग्राहक हैं।

SME Forum Information

इंडिया एसएमई फोरम को एमएसएमई इनोवेटिव स्कीम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमएसएमई मंत्रालय के राष्ट्रीय आईपी आउटरीच मिशन के तत्वावधान में 99 महत्वाकांक्षी ब्लॉकों में आईपी जागरूकता कार्यशालाओं की एक श्रृंखला आयोजित करने का काम सौंपा गया है। प्रधानपति ने बताया कि व्यापारियों के हित के लिए यह प्रोजेक्ट लोगों के बीच जाकर जागरूक किया जा रहा है ।  
                       
इस मौके पर पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता , सुरेश यादव,राजेश यादव,रसूल अंसारी,कोरेशा देवी, भगवानी देवी, इंदा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*