कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चो ने बिखेरा जलवा, खुश हुए मौजूद विधायक
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के सर्वानन्दपुर स्थित एस एस कान्वेंट स्कूल में 10 वा उन्नति वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने मां सरस्वती,सैनिक स्व0 श्याम मोहन व श्रीकांत के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया । बिद्यालय के बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम,नेता जी एकांकी,वाद विवाद,लोक गीत,चैती,फाल्गुन,शिव तांडव आदि गीत प्रस्तुत किया गया । बच्चो द्वारा प्रस्तुती देख लोग झूम उठे । बिद्यालय के प्रधानाचार्य राजनारायण सिंह यादव द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में एकांकी ,नाटक मंचन से सीख लेने की जरूरत है । बच्चे उस कच्चे घड़े के समान है जो जिसे जिस रूप में ढाला जाय वही रूप धारण कर लेते थे । बच्चो के अंदर अच्छी संस्कार देना चाहिए। उन महान पुरुषों को नमन जिनके बताये मार्ग पर चलकर बच्चे आईएएस,पीसीएस,डॉक्टर बनते है। बच्चे देश के भविष्य है। बच्चा एक परिवार को तो बच्चियां दो परिवार का नाम करती है । आज बच्चियां भी पीछे नही है। हमारे देश की संस्कृति बहुत शानदार है जो दूसरे देश मे नही है । वह शिक्षा इसी बिद्यालय परिवार से मिलता है। हमलोगों को साबित्री बाई फुले को भी पूजना चाहिए जिन्होनें सम्बिधान बनाने वाले को शिक्षा दिया ।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि बच्चो द्वारा प्रस्तुती सराहनीय है।शिक्षा वो शेरनी का दूध है जितना पियेगा उतना दहाडेगा । आज हमारा सम्बिधान खतरे में जो शिक्षा से दूर होगा ।
समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,डॉ0 संजय त्रिपाठी,सुभाष यादव,गोपाल गुप्ता,आनन्द सिंह,अभय कुमार"पीके",दीनानाथ यादव,राधा मोहन यादव,रामदरश यादव,राजू विश्वकर्मा,राम आशीष यादव आदि लोग उपस्थित थे । संचालन बिनोद यादव ने किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*