जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मण्डल स्तर पर भी विज्ञान प्रदर्शनी में सेन्ट जोसेफ विद्यालय अव्वल

जूनियर स्तर पर चहनियां स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा पावनी पुत्री प्रदीप जायसवाल व वैभवी मिश्रा पुत्री सन्तोष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
 

चंदौली जिले में समग्र शिक्षा माध्यमिक की मण्डल  स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2024 प्रतियोगिता में सेन्ट जोसेफ बिद्यालय की छात्राओं ने मंडल स्तर पर भी बाजी मारी है । वाराणसी स्थित राजकीय क्वींस इंटर कालेज में बुधवार को बच्चियों ने अव्वल आकर प्रदेश में प्रतिभाग करेगी ।  
         St. Joseph School
26 अक्टूबर को नगर पालिका इंटर कालेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चन्दौली में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई थी । जिसमे कुल 51 माध्यमिक विद्यालयों में 108 छात्र छात्राओं ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था । जूनियर स्तर पर चहनियां स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा पावनी पुत्री प्रदीप जायसवाल व वैभवी मिश्रा पुत्री सन्तोष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अब ये बच्चियां वाराणसी स्थित मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में चन्दौली,गाजीपुर,जौनपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया । वाराणसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने कहा कि ये बच्चियां अब प्रदेश में प्रतिभाग करेंगी । गुरुवार को बच्चियों को सम्मानित किया जायेगा ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*