जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिये लोगों को किया जागरूक

भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां सबके मत का महत्व एक समान है। पांच साल पर हमें एक बार मतदान करने का अवसर मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि हमें मतदान करते समय जाति, धर्म, सम्प्रदाय और भ्रष्टाचार मुक्त रहना चाहिए ।
 

मारूफपुर बांसफोड़वा बस्ती में आयोजन

लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील

दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश रौशन एवं स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद

चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत बुधवार को  क्षेत्र के बाँसफोड़वा बस्ती के बेघर लोगों को मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए  जिला दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन और स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद के द्वारा संयुक्त रूप से  जागरूक किया गया।

            
  इस अवसर पर जिला स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मतदाता सूची में नाम दर्ज होना गर्व की बात है। मतदाता सूची में नाम होने पर ही हम मतदान करने का अधिकार प्राप्त होता है। आगामी 09 दिसंबर तक समस्त नागरिकों को नाम दर्ज कराने, संशोधन कराने और कटवाने की सुविधा दी जा रही है।

भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां सबके मत का महत्व एक समान है। पांच साल पर हमें एक बार मतदान करने का अवसर मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि हमें मतदान करते समय जाति, धर्म, सम्प्रदाय और भ्रष्टाचार मुक्त रहना चाहिए । स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर, 2023 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 चलाया जा रहा है। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से व्यक्ति को भारत के मतदाता के रूप में पहचान मिलती है, साथ ही व्यक्ति को एक सामाजिक पहचान भी मिलती है।

 सूची में नाम दर्ज कराकर आने वाले चुनाव मे एक अच्छे व्यक्ति का चुनाव कर सकते है बिना प्रलोभन के एक अच्छे व्यक्ति का चुनाव करेंगे तभी देश का विकास होगा, जिनका नाम अभी तक नहीं जुड़ा हो, वे 09 दिसंबर तक अपने बीएलओ के द्वारा फार्म 6, फार्म 7, फार्म 8 और फार्म 8 क के तहत दावे और आपत्तियां दे सकते हैं।
           
इस अवसर पर नंदा बनवासी, राजू, बीरू, मटरू, चिंता, आशा, खुशबू, घनश्याम, इंद्रावती आदि लोग उपस्थित थे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*