लक्ष्मी आईटीआई भोजापुर के छात्रों को किया गया टैबलेट वितरण
टैबलेट छात्रों के पढने व सीखने में मदद करता है: उदय प्रताप
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बाटा गया टैबलेट
लक्ष्मी आईटीआई भोजापुर सकलडीहा चंदौली ने अपने सत्र 2022-24 के छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष काशी प्रांत, विशिष्ट अतिथि अश्वनी श्रीवास्तव ग्राम प्रधान कम्हरिया ने आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया ।
इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात् छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि यह योजना निरंतर रूप से चलती रहेगी जब तक कि पूरे प्रदेश में एक-एक बच्चे के हाथ में डिजिटल स्मार्टफोन व टैबलेट ना हो जाए तब तक यह योजना सुचारू रूप से जारी रहेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पूर्ण रूप से डिजिटल करना छात्र इस टैबलेट का उपयोग पढ़ाई लिखाई वह दूरस्थ देश कि जानकारी के साथ नौकरी पाने में भी मदद करेगा।
इस संबंध में ग्राम प्रधान कम्हरिया अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि सूबे की सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन योजना संचालित की हुई है।
ई-केवाईसी के बिना किसी भी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण नहीं किया जाएगा। पूरी कार्रवाई डिजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। आधार का प्रमाणीकरण के लिए डिजी शक्ति पोर्टल पर ही ई-प्रमाण मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण संपन्न कराया जाएगा।तभी। छात्र इसके पात्र होंगे। मंच संचालन सुजीत कुमार यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*