जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डम्हारी बाबा मंदिर में चोरी का खुलासा: सीसीटीवी फुटेज से जांच जारी

सुबह जब मंदिर के पुजारी की नजर टूटे ताले और बिखरे सामान पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत धानापुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मंदिर की दान पेटी का ताला भी टूटा मिला।
 

प्रसिद्ध डम्हारी बाबा मंदिर में चोरों ने तोड़ा ताला

चोर चोरी का सामान बुड्डेपुर के सिवान में फेंककर हुए फरार

पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध डम्हारी बाबा मंदिर में बीती रात चोरों ने सेंध लगाई। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर पूजा के बर्तन समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि, चोरों को सामान ले जाने में सफलता नहीं मिली और वे चोरी का माल पास के बुड्डेपुर के सिवान में फेंककर फरार हो गए।

आपको बता दें कि सुबह जब मंदिर के पुजारी की नजर टूटे ताले और बिखरे सामान पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत धानापुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मंदिर की दान पेटी का ताला भी टूटा मिला। जांच के दौरान पुलिस को बुड्डेपुर के सिवान से स्टेबलाइजर सहित अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है।

बताते चलें कि आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच और संभावित गवाहों से पूछताछ की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*