जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरों ने ज्वेलरी की दुकान को बनाया निशाना, सेंध लगाकर दुकान में घुसे चोर

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली इलाके में एक बार फिर चोरों ने बड़ी चोरी  की घटना को अंजाम देते हुए ग्राइंडर से अलमारी को काटकर 5 लाख से अधिक के आभूषण गायब कर दिए हैं।
 

सकलडीहा कोतवाली इलाके की घटना

आलमारी काटकर 60 हजार नगदी गायब

5 लाख से अधिक के आभूषण किए गए चोरी

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली इलाके में एक बार फिर चोरों ने बड़ी चोरी  की घटना को अंजाम देते हुए ग्राइंडर से अलमारी को काटकर 5 लाख से अधिक के आभूषण गायब कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के महेशुआ गांव में नई बाजार पुलिस चौकी के समीप चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने 60 हजार की  नगदी के साथ-साथ 5 लाख से  अधिक मूल्य के आभूषण गायब कर दिए हैं। इस दौरान चोरी चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी के डीबीआर को भी उठा ले गए हैं, ताकि उनकी सुराग पुलिस को न मिले। 

इसे भी पढ़ें - चोरों ने दी सकलडीहा पुलिस को चुनौती, नई बाजार पुलिस चौकी के पास चोरी

इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है और लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा रात्रि कालीन गस्त का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। पुलिस की निष्क्रियता से चोरों की पूरे इलाके में चांदी है और चोर ज्वेलरी की दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*