भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान शिविर का सकलडीहा में आयोजन
स्काउट गाइड के शिविर का तीसरा दिन
बच्चों ने दिखाएं अपने-अपने करतब
दिए गए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण
चंदौली जिले के सकलडीहा भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के तत्वावधान में सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा में रविवार को तीसरे दिन स्काउट, गाइड तृतीय सोपान शिविर के अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के तीसरे दिन एक दिसंबर 2024 को प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय की उपस्थिति में ध्वज शिष्टाचार कराया गया। वीपी सिक्स,पीटी परेड,कलर पार्टी,स्काउट गाइड सिद्धांत,टोली विधि,पेट्रोल लीडर के कार्य के बारे में जानकारी दी गई।
ध्वज शिष्टाचार के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री पांडेय ने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। स्काउट विश्वसनीय होता है, वफादार,सबका मित्र व एक दूसरे स्काउट, गाइड का भाई बहन होता है आदि नौ नियमों को याद रखेगा वह स्वतः बुलंदियों पर पहुंच जाएगा।
जिला कोषाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा की देख रेख में आयोजित प्रशिक्षण के तीसरे दिन जिला स्काउट मास्टर जय प्रकाश रावत व काउंसलर सुनीता मौर्या तथा रेखा यादव द्वारा स्काउट आंदोलन, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम आदि की विधिवत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर वासियुज्जमा खां, रामकरण, सुनीता मौर्य, रेखा यादव, फिरोज खान, संजीव कुमार यादव, दिलीप सिंह, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*