टांडाकला गंगा घाट के रास्ते पर गड्ढे में फल लदी टोटो गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे सभी लोग
पीपा पुल को जाने वाला रास्ता है खराब
टांडाकला गंगा घाट पीपा पुल रास्ते पर ध्यान देने की जरूरत
फल से लदी टोटो गाड़ी पलटी
टांडाकला बाजार से हो कर गंगा घाट पीपा पुल पर जाने वाली सड़क उखड़कर गढ्ढे में तब्दील हो गई है । रास्ते पर घटवारी मां का मंदिर के पास एक तरफ विशाल पीपल का पेड़ लटका हुआ है। दूसरी तरफ बड़ी सी खाई है। जिससे अनहोनी की आशंका बराबर बनी रहती है एवं बीच सड़क में गड्ढे होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के एक व्यापारी वाराणसी पहाड़िया मंडी से फल खरीद कर टोटो गाड़ी में लादकर यहां लाने की कोशिश कर रहे थे। शुक्रवार शाम को जैसे ही गाड़ी घटवारी माता मंदिर के पास पहुंची, वहां पर गड्ढा होने के कारण पलट गई । स्थानीय बाजार के लोगों ने दौड़कर टोटो गाड़ी को उठाया। ड्राइवर के साथ-साथ गाड़ी में बैठे लोग भी बाल बाल बच गए। इस तरहे के नजारे वहां अक्सर दिखते हैं। बाबजूद इसके गढ्ढे को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*