जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टांडाकला गंगा घाट के रास्ते पर गड्ढे में फल लदी टोटो गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे सभी लोग

एक  व्यापारी वाराणसी पहाड़िया मंडी से फल खरीद कर टोटो गाड़ी में लादकर यहां लाने की कोशिश कर रहे थे। शुक्रवार शाम को जैसे ही गाड़ी घटवारी माता मंदिर के पास पहुंची, वहां पर गड्ढा होने के कारण पलट गई ।
 

पीपा पुल को जाने वाला रास्ता है खराब

टांडाकला गंगा घाट पीपा पुल रास्ते पर ध्यान देने की जरूरत

फल से लदी टोटो गाड़ी पलटी

चंदौली जिले के  टाण्डा गंगा घाट पर बने पीपा पुल पर जाने वाली सड़क पर घटवारी माता मंदिर के पास गड्ढे हो जाने के कारण शुक्रवार शाम को फलों से लदी टोटो गाड़ी पलट गयी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से टोटो गाड़ी उठाया गया और फल लादकर आगे के लिए रवाना किया गया।

                toto over turned
टांडाकला बाजार से हो कर गंगा घाट पीपा पुल पर जाने वाली सड़क उखड़कर गढ्ढे में तब्दील हो गई है । रास्ते पर घटवारी मां का मंदिर के पास एक तरफ विशाल पीपल का पेड़ लटका हुआ है। दूसरी तरफ बड़ी सी खाई है। जिससे अनहोनी की आशंका बराबर बनी रहती है एवं बीच सड़क में गड्ढे होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।  

toto over turned

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के एक  व्यापारी वाराणसी पहाड़िया मंडी से फल खरीद कर टोटो गाड़ी में लादकर यहां लाने की कोशिश कर रहे थे। शुक्रवार शाम को जैसे ही गाड़ी घटवारी माता मंदिर के पास पहुंची, वहां पर गड्ढा होने के कारण पलट गई । स्थानीय बाजार के लोगों ने दौड़कर  टोटो गाड़ी को उठाया। ड्राइवर के साथ-साथ गाड़ी में बैठे लोग भी बाल बाल बच गए। इस तरहे के नजारे वहां अक्सर दिखते हैं। बाबजूद इसके गढ्ढे को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है ।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*