जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की लग्जरी गाड़ी से तस्करी करने वाले 2 तस्कर अरेस्ट, 18 लाख की शराब बरामद

जब पुलिस वालों ने उक्त वाहन को टार्च से रुकने का इशारा किया गया तो पहले तो गाड़ी को धीमा किया फिर अचानक तेज रफ्तार से नईबाजार की ओर मुड़ कर भागने लगा।
 


बिहार की ओर ले जा रहे थे हरियाणा की शराब

228 बोतलों में कुल 171 लीटर शराब बरामद

सकलडीहा कोतवाली पुलिस व नई बाजार चौकी की कार्रवाई

चंदौली जिले की सकलडीहा थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर होण्डा सिटी कार की घेराबंदी कर शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। ये लोग शराब की खेप हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे।
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा ने बताया कि चतुर्भुजपुर बरठी रेलवे क्रासिंग चौराहे के पास पास थाने की पुलिस ने लाखों की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने 228 बोतल में कुल 171 लीटर शराब बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए (मय वाहन व शराब) आकी गयी है ।

two wine taskars arrested

बताया जा रहा है कि आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे अभियान, दबिश, रात्रि गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के अभियान के दौरान थाना प्रभारी सकलडीहा संजय सिंह को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सकलडीहा ने अंतरराज्यीय तस्करी के लिए एक लग्जरी वाहन होण्डा सिटी (ग्रे कलर) में जिस पर हरियाणा से अवैध शराब लाद कर ले जाया जा रहा हैं। यह गाड़ी भोजापुर रेलवे क्रासिंग के तरफ से आ रही है।
इसी सूचना पर थानाध्यक्ष थाना सकलडीहा पुलिस के साथ चतुर्भुजपुर बरठी रेलवे क्रासिंग के पास चौराहे पर चेकिंग करने लगे। थोड़ी देर बाद एक चार पहिया वाहन भोजापुर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया, जिसे मुखबिर ने इशारा करते हुए बता दिया।

two wine taskars arrested
जब पुलिस वालों ने उक्त वाहन को टार्च से रुकने का इशारा किया गया तो पहले तो गाड़ी को धीमा किया फिर अचानक तेज रफ्तार से नईबाजार की ओर मुड़ कर भागने लगा। तभी थाना प्रभारी संजय सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ पीछा करते हुए। फोन से नईबाजार मे गस्त करने हेतु रवाना सेकेंण्ड मोबाइल व चौकी प्रभारी नईबाजार को आगे से घेराबन्दी करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके बाद नईबाजार पुलिस चौकी के पास पुलिस की घेराबन्दी देख नईबाजार पुलिस चौकी से करीब पांच सौ मीटर पहले पुलिया के पास अपने आप को दोनों तरफ (आगे पीछे) से घिरा पाकर कार में सवार दो व्यक्ति कार को रोककर कार से कूद गये तथा खेतों में गिरते पड़ते भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को करीब 20 से 25 मीटर दौड़ाकर खेतों में ही से पकड़ लिया गया ।

two wine taskars arrested
नाम व पता अभियुक्त-
1.सन्तोष कुमार पुत्र हरिहर दास उम्र करीब 40 वर्ष निवासी माइल पकडी थाना विदुपुर जनपद वैशाली बिहार
2.मुन्ना कुमार पुत्र योगेन्द्र प्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष निवासी टेहटा थाना टेहटा जनपद जहानाबाद
पूछताछ करने पर अपनी गलती की बार-बार माफी मांगते हुए यह बताये कि यह शराब ये लोग फरीदाबाद हरियाणा से दुकानों से खरीदकर लोड किये थे तथा शराब को बिहार राज्य में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इससे जो लाभ मिलता है वह आपस में बांट लेते हैं, जिससे हम लोगों अपना जीवन यापन करते हैं।
साथ ही यह बताया कि इस गाड़ी को इन लोगों ने  दिल्ली से करीब डेढ़ महीना पहले चुरायी थी, जिसपर शराब लोडकर बिहार ले जा रहे थे। इस पर भी दूसरी गाड़ी की नम्बर प्लेट लगाये थे। इनके आपराधिक इतिहास के बारे में पूछने पर बताया कि सन्तोष कुमार पहले भी 2022 में एक्साइज थाना गया से व नवम्बर 2023 में थाना मोहनिया जनपद भभुआ से शराब तस्करी में जेल जा चुका है। वहीं मुन्ना कुमार भी करीब पांच साल पहले थाना टेहटा से लूटपाट में जेल गया था।

two wine taskars arrested
पंजीकृत अभियोग-
मुकमदा अपराध संख्या- 51/2024 धारा- 419/420/411 भाद‌वि व 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम
अभियुक्त सन्तोष कुमार का आपराधिक इतिहास

01. मुकमदा अपराध संख्या- 326/17 धारा-135 विद्युत अधिनियम थाना विद्धुपुर जनपद वैशाली बिहार
02. मुकमदा अपराध संख्या- 100/22 धारा-60(1)/63 आबकारी अधि0 थाना नरही जनपद बलिया उ0प्र0
03. मुकमदा अपराध संख्या- -780/23 धारा 30(a),47  बिहार मद्य निषेध एंव आबकारी अधि0 2016 जनपद भभुआ बिहार
04. मुकमदा अपराध संख्या- -170/24 धारा 411 भा.द.वि. व 61 पंजाब आबकारी अधि0 थाना सेक्टर 58 फरिदाबाद हरियाणा
अभियुक्त मुन्ना कुमार का आपराधिक इतिहास
मुकमदा अपराध संख्या- -105/21धारा 461,379,411 भादवि थाना- मखदुमपुर जनपद जहानाबाद बिहार
बरामद शराब की डिटेल
ब्लेण्डर प्राईड-96 बोतल प्रत्येक बोतल 750 मिली, रायल स्टेज बैरल सलेक्ट-120 बोतल प्रत्येक बोतल 750 मिली, रेड लेबल 12 बोतल प्रत्येक बोतल 750 मिली कुल 171 लीटर हरियाणा ब्राण्ड अंग्रेजी शराब
इनको पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक राणा प्रताप यादव  व विजय राज के अलावा हंड कांस्टेबल गुलाब चन्द, बन्टी सिंह, किशन कुमार व अन्य हमराही शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*