जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांव के बाहर कुएं में युवक का शव मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव निवासी उदयभान राजभर 41 वर्षीय का गांव के ही दूसरे मौजे बालीपुर के कुएं में मिलने से हड़कंप गया। ​​​​​​​
 

 नौकरी छूटने से तनाव में था उदयभान

परिवार वालों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

आत्महत्या करने की जताई जा रही संभावना

 

चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव निवासी उदयभान राजभर 41 वर्षीय का गांव के ही दूसरे मौजे बालीपुर के कुएं में मिलने से हड़कंप गया। मृतक 3 दिन से घर से लापता था परिजन खोजबीन कर रहे थे,शव मिलने की सूचना पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गई है।

आपको बता दें कि चन्दौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर गांव के (बालीपुर) कुए में रविवार को बस चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।युवक घर से तीन दिन पूर्व भोर में गायब हुआ था।युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है नौकरी छूटने के कारण युवक तनाव में था।

भोजापुर गांव निवासी मानिकचन्द राजभर के तीन पुत्र उदयभान,चंद्रभान,चंद्रशेखर और एक पुत्री चंद्रकला थी।बड़ा पुत्र उदयभान राजभर (41) पचफेडवा अलीनगर स्थित एक निजी स्कूल का बस चलाता था।बीते शुक्रवार को वह बिना कुछ बताए 3 बजे भोर में गायब हो गया।परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चला।तब कोतवाली में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।रविवार को दोपहर में भोजापुर ग्राम पंचायत के बालीपुर गांव के बाहर एक कुए में किसी को एक शव दिखाई दिया।जानकारी होते ही लोगो की भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुची पुलिस शव को बाहर निकाला।परिजनों ने उसकी शिनाख्त उदयभान राजभर के रूप में किया।

Uday bhan suicidex

उदयभान की शादी मदनपुरा दुर्गावती बिहार में कमला राजभर की पुत्री रेशमा से हुई थी।इनदोनो से तीन पुत्री प्रीति (11),आरुषि (6),आशी (2) है।बस चालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया पत्नी,पुत्री,पिता,भाई सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

प्रभारी थानाध्यक्ष विजय राज ने बताया कि बस चालक को कुछ दिन पूर्व स्कूल से हटा दिया गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण वह तनाव में था। ऐसा लग रहा है कि वह कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*