जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

BDO साहब जरा इस गाँव पर भी नजर डालिए, नाली व RCC में लगा है घटिया सामान

 


चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के मरकनिया गांव में ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र के द्वारा नाली व RCC का काम कराया जा रहा है। इस कार्य में जो सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है वह काफी घटिया किस्म की बतायी जा रही है। सरकारी शासनादेशों के विरुद्ध ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र मनमाने तरीके से काम करवा रहे हैं। 


बताया जा रहा है कि काम में 3 नंबर की ईंट, लाल बालू की जगत गंगा की रेत व घटिया किस्म का सीमेंट का उपयोग हो रहा है। बालू में आधे से अधिक मिट्टी दिख रही है।

 जब गांव वालों ने ग्राम प्रधान रंजीत कुमार से ऐसे काम का विरोध किया तो ग्राम प्रधान ने कहा कि इसी घटिया सामग्री से कार्य होगा.. मैं किसी अधिकारी से नहीं डरता हूं..जहां जाकर शिकायत करनी हो कर दो...सब जानते हैं कि कैसे काम हो रहा है। 

अब इसकी शिकायत बीडीओ से की गई है तथा शीघ्र इस कार्य की जांच करने की मांग की गई है। फिलहाल उसी तरह का घटिया काम चल रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*